अगर आप मज़ेदार funny quotes in hindi के बारे मे सर्च कर रहे है तो आप एक दम सही जगह पर आये है। यह comedy quotes आपकी दिन भर की सारी थकान मिटा देंगे और आपको हंसने पर और ये funny status अपने दोस्तों को शेयर करने पर मजबूर कर देंगे।
हमारी ज़िन्दगी मे हँसना बहुत ज़रूरी होता है जिससे हमारे अंदर पॉजिटिव एनर्जी आती है और मूड भी ठीक रहता है। और नीचे दिए गए funny quotes , comedy quotes , funny jokes , funny status आपको हँसने पर मजबूर कर देंगे और आपका सारा मूड हैप्पी कर देंगे।
Additional Readings:-
Page Contents
Funny Quotes in Hindi
1.) पेट के अंदर सब जाता है बस पेट ही अंदर नहीं जाता।
2.) कोई मुझे बताएगा कि भाग कर शादी करने मे, भागने कि स्पीड कितनी होनी चहिये।
3.) लड़किया सिर्फ निचले होठ पर लिपस्टिक लगाने के बाद, तीन चार बार पप पप करके ऊपर वाले होठ पर भी कॉपी पेस्ट कर लेती है।
4.) जिन्हे हम ज़हर लगते है, वो खुद हमें कोनसा गुलाब जामुन लगते है।
5.) हिम्मत है तो कोई यह शेर अपनी पत्नी को सुनाये। “तुम्हारा हुस्न का हुक्का तो कब का बुझ चुका है वो तो हम है, जो गुड़गुड़ाये जारे है।
6.) प्यार होने ही वाला था कि उसने कहा ये dp मेरी नहीं है।
7.) झूठा खाने से प्यार बढ़ता है, ऐसे बोल बोल कर वो मेरा पूरा आलू का पराठा खा गयी |
8.) तू गरम चाय कि प्याली सी, मे तुझमे डूबा आधा टूटा बिस्कुट।
9.) मोहब्बत मे सब शराब पीते है, हम तुम्हारी याद मे मोमोस खाएंगे।
10.) हमे ऑनलाइन देखते ही, तुम्हारा ऑफलाइन हो जाना,उफ़ तुम्हारी ये डिजिटल नफरत।
Hindi funny quotes
11.) तुम्हारे बिना तो 60 मिनट भी एक घंटे की तरह गुजरता है।
12.) खुद का दरिया शर्म का समंदर होता है, सबसे खौफनाक भूख का मंजर होता है।
13.) प्यारे हनुमान जी अब समय आगया है सूरज को फिरसे खाने का।
14.) एक पजामा ही तो बचा था आदमीओ के पास उसे भी प्लाज़ो बोलकर महिलाएं ले गयी।
15.) आज भी मेरे घर मे खाते वक़्त पानी गिर जाए तो पोछा बाद मे जाता है, पहले पानी गिरने वाले को धोया जाता है।
16.) प्यार कभी भी किसी से भी हो सकता है क्यूकि बुद्धि भ्रष्ट होने कि कोई उम्र नहीं होती।
17.) देना है तो ज़िन्दगी भर का साथ दो, दो वक़्त कि रोटी तो भंडारे मे भी मिल जाती है।
19.) एक बात मुझे कभी भी समझ नहीं आती, जो ये भूत सफ़ेद कपड़े पहनते है वो यह खरीद ते कहा से है।
20.) दूर जाके मुझसे मेरी तड़प देखेगी, उठा लाया हूँ तेरा तवा अब रोटी किसपे सेकेगी
Funny vichar in hindi
21.) रोज़ अपनी चाट और मैसेज डिलीट करके सोये। अचानक मर गए तो लोग यह न कहे कि ऐसे लगते तो नहीं थे।
22.) उसे मेरा प्यार नज़र क्यों नहीं आता, कहीं उसे मोतियाबिंद तो नहीं हो गया।
23.) गर्मी और बेज़्ज़ती जितनी महसूस करोगे उतनी लगेगी।
24.) हॉस्पिटल मे हूँ, दुआ करो नर्स सेट हो जाए।
25.) ना तो मैने कभी अपनी सूरत पर घमंड किया, और न ही मेरे आधार कार्ड ने कभी करने दिया।
26.) शरीर को इतना मेन्टेन रखो कि लोग तुम्हारी अर्थी उठाते वक़्त गालियां न दे।
27.) मोहब्बत छोड़ दी साहब अब मोटू पतलू देखता हूँ।
28.) ब्लॉक करने से रिश्ते ख़त्म नहीं होते, बास dp नहीं दिखती।
29.) जिनकी घर कि बीवी उनकी खुद नहीं सुनती, वो भी चाहते है कि सरकार उनके हिसाब से चले।
30.) कभी टूट कर बिखरो तो मेरे पास आजाना, मुझे आप जैसे लोग बहुत अच्छे लगते है, “हड्डी रोग विशेषज्ञ’।
Additional Readings:-
Awesome funny quotes in hindi
31.) पता नहीं लोगो को सच्चा प्यार कैसे मिल जाता है। मुझे तो cello tape का एन्ड ही नहीं मिलता।
32.) इश्क़ करने से पहले अंजाम देख लो, फिर भी दिमाग मे न घुसे तो ग़जनी और तेरे नाम देख लो।
33.) सब दारु की गलती है।
34.) वो तुम्हे डोमिनोस के लिए कहेगी मगर तुम भंडारे पर अड़े रहना।
35.) सुरक्षित सारे मेरे कांड, ऍप लॉक ने किया कमाल।
36.) अगर कोई व्यक्ति बात करने से पहले गुटका थूक दे तो समझ जाना बात बहुत ज्ञान वाली है।
37.) कृपया मुझे ज्ञान न दे, मेरा अपना ही नहीं संभल रहा।
38.) ज़िन्दगी मे अब बस ब्लड ग्रुप ही पॉजिटिव लग रहा है।
39.) अब वो किसी और को कहती होगी, मे बस तुम्हारी हूँ।
40.) दर्द क्या होता है उससे पूछो जिसकी चाय ठंडी हो जाए।
Funny quotes in hindi for instagram
41.) माना कि तुम्हारे दिल मे कोई और है। तो हमे फेफड़ो मे ही एडजस्ट कर लो न
42.) जो तुम्हे दाल चावल समझे उसे कभी बिरयानी वाली इज़्ज़त मत देना।
43.) गूगल मैप भी नहीं बता सकता, प्यार हमें किस मोड़ पर ले आया।
44.) तू प्यार है किसी और का, तुझे ज़ूम करके देखता कोई और है।
45.) जिनका कोई नहीं होता उनकी नींद पूरी होती है।
46.) दुसरे की याद मे रोने से अच्छा है, बंदा 2 /3 घंटे सो ले।
47.) पड़ोसन कि dp ज़ूम करके देख ही रहा था इतने मे, पीछे से बीवी बोली, रहने दो इससे ज़ादा पास नहीं आएगी।
48.) इससे बुरा क्या होगा, जबसे तू गयी मेरी टाइपिंग स्पीड कम हो गयी है।
49.) एक अजीब सी हालत है तेरे जाने के बाद, भूक ही नई लगती खाना खाने के बाद।
50.) हे भगवान् लाइफ बहुत बोरिंग हो गयी है, उठा ले और पटक दे पेरिस या लंदन मे।
Funny quotes in hindi for whatsapp
51.) गोली की क्या ज़रूरत है, आपके अलफ़ाज़ ही बहुत है।
52.) My dear wallet , प्रेग्नेंट ही रहा करो प्लीज।
53.) आप ज़रा फ़क ऑफ होंगे?
54.) अच्छा चलता हूँ, चुगलियों मे याद रखना।
55.) ज़िन्दगी एक जंग है, जब तक घरवाली संग है।
56.) रोने से अच्छा है किसी को थप्पड़ मारके भाग जाओ।
57.) ब्रेक उप लोगों का होता है और सज़ा dp और status को मिलती है।
58.) खुद को बेकार मत समझिये, आपके कार्बन डाई ऑक्ससीड से पेड़ जीवित रहते है।
59.) वो अब भी एहम है ये उसका वेहम है।
60.) मुझ पर ही मर जाओ, वैसे भी मरना ही तो है।
61.) आज अदरक को बहुत कूटा मैने, चाय बनाते वक़्त किसी कि याद आगयी।
62.) तुम्हारी एक शक्ल बर्दाश्त नहीं होती ऊपर से तुम डबल फेस निकली।
Final thoughts
मै आशा करता हूँ आपको हमारे ये funny quotes ज़रूर पसंद आये होंगे और आप बहुत ज़ादा हँसे भी होंगे। अगर आपको यह अच्छे लगे तो हमे कमेंट करके बताये कोनसा जोक आपको सबसे अच्छा लगा और अगर आपको कोई फनी जोक आता है तो कमेंट मे लिख कर ज़रूर बताये।