In a world full of trends, it is very important for us to manage our lifestyle in such a way so that we can go hand in hand with society. Attitude is something we gain in ourselves to maintain ourselves. Therefore Attitude status for WhatsApp in Hindi is designed in such a way by which you can keep your existence worthy.
Attitude is one such thing which is needed to maintain social importance. Although we cannot indicate it everywhere every day, we actually need it to deal with our social structure. Using status on attitude is one of the easiest ways to make your motivated and others vigilant of your existence.
Given below is a list of adequately selected attitude status to keep you inspired by your side. There are also enlisted Statuses on attitude in Hindi to keep your social life exotic and fresh.
Page Contents
Attitude Status With Images
1.) “मेरी हिम्मत को कम मत आंको मै वो हूँ जो टूटे धागो को जोड़कर ख़्वाब बुन लेता हूँ ”
2.) “मुझसे जलन रखने वालो के लिए एक सन्देश, तुम अपनी जलन बरक़रार रखो, मैं अपना रूतबा”
3.) “आदत हमारी ख़राब नहीं, बस ज़िन्दगी थोड़ी रॉयल जीते है ”
4.) “न गम है मोहब्बत का न किस्मत की मेहरबानी है , मैं मस्त हूँ अपने Attitude मे मेरी अकड़ खानदानी है”
5.) “जब दुनिया कहती है की अब कुछ नहीं हो सकता, वहीं समय होता है कुछ कर दिखाने का ”
6.) “मेरी बस की बात नहीं, किसी के नखरे बर्दाश करना। रहना है तो साथ में रह , वरना औक़ात में रह”
7.) “सही वक़्त का इंतज़ार उसके बाद ये रास्ते भी हमारे होंगे और मंज़िल भी ”
8.) “तुम ज़माने से जा मिले मेरे दोस्त वरना हम ज़माने को तुमसे मिलवाते ”
9.) “.ज़िन्दगी मे आपकी मेहनत जितनी बेहिसाब होगी तब वो जीत भी उतनी ही लाजवाब होगी ”
10.) “मुझे नज़रअंदाज करना है तो शिद्दत से करना, मुझसे कहीं नजर मिल गई तो अंदाज़ बदल जाएगा ”
Royal attitude status in hindi
11.) “लहरों की नज़ाकत देख़ कर लगता ही नहीं की ये बड़ी बड़ी कश्तियाँ डूबा सकती है ”
12.) “मुँह मे ज़ुबान तो सबके होती है पर कमाल तो वो लोग करते है जो इसे सम्भाल के इस्तेमाल करते है ”
13.) “.मुश्किल हालात मे कुछ लोग टूट जाते है तो वहीं कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ जाते है ”
14.) “सब्र करना सीखलो मेरे दोस्तों क्योंकि हर बुरे वक़्त का भी बुरा वक़्त ज़रूर आएगा ”
15.) “इतने बड़े बनो कि जब आप खड़े हो तो कोई बैठा ना रहे ”
Additional Reading
16.) “ज़माना वफ़ादार नहीं हुआ, तो क्या हुआ ऐ दिल। धोकेबाज़ भी अक्सर, यार हुआ करते है ”
17.) “.किसी की शक्ल देख़ कर उसका मज़ाक मत बनाओ, हो सकता है उसने तुमसे ज़्यादा लड़किया पटाई हो ”
18.) “हमारा नाम इतना भी कमजोर नहीं है कि दो चार दुश्मनों की आवाज़ से ही बदनाम हो जाये ”
19.) “.मैं तो बस एक मामूली सवाल हूँ जनाब और लोग कहते है की तेरा कोई जवाब नहीं ”
20.) “आपकी तारीफ करनेवालों से ज़्यादा आपकी गलतियां निकालने वाले इंसान को सीरियस लो ”
Attitude status for whatsapp
21.) “ये फ़िज़ूल की धमकियां हमे ना दे बेटा, कुत्तो के लश्कर से शेऱ नहीं डरा करते ”
22.) “अब हाथ जोड़कर क्यों कहते हो बखेड़ा ना करो, मैंने पहले ही कहा था ना मैं शायर हूँ मुझे छेड़ा ना करो ”
23.) “क़ाबलियत और हुनर हमारे अंदर भी हैं, कुछ मजबूरियां उन्हें दबा कर नहीं रख सकती ”
24.) “मुझे महंगे तोहफ़े ही पसंद हैं दोस्तों अब अगली बार आओ तो साथ मे वक़्त ले आना ”
25.) “खटकता तो उनको हूँ साहब जहाँ मैं झुकता नहीं बाकी जिन्हें अच्छा लगता हूँ वो मुझे कहीं झुकने नहीं देते ”
26.) “.ज़िन्दगी जीने के लिए थोड़ी अकड़ ज़रूरी है बेटा, वरना कल के आये हुए बच्चे भी, अपनी मार कर चले जाएंगे ”
27.) “जब तक शांत हूँ शोर कर लो क्योंकि जब मेरी बारी आएगी तब आवाज़ भी नहीं निकाल पाओगे ”
28.) “.वो दुश्मन बनकर मुझसे जीतने निकले थे, अगर दोस्ती कर लेते तो मैं खुद ही हार जाता ”
29.) “अगर सवाल आप हो तो जवाब हम भी हैं, अगर आप ईंट हो तो जनाब पत्थर हम भी हैं ”
30.) “.हमारा Style और Attitude कुछ अलग हैं, अगर बराबरी करने जाओगे तो बिक जाओगे ”
Attitude status for boys in hindi
31.) “कभी अपनों को आज़मा कर तो देखों, दुश्मनों से मोहब्बत ना हो जाये तो कहना ”
32.) ” अगर हमसे मिलना हो तो ज़्यादा गहरे पानी मे आना, क्योंकि बेशकीमती ख़ज़ाने कभी किनारे पर नहीं मिला करते ”
33.) “माना की औरों के मुक़ाबले, कुछ ज़्यादा पाया नहीं मैंने। पर खुद गिरता संभलता रहा, किसी को गिराया नहीं मैंने ”
34.) “मेरा वक़्त भी लौटकर आएगा, मैं सबर कर रहा हूँ दुश्मनों, तुम भी तैयार रहना ”
35.) “एक बात हमेशा याद रखना, पुरानी आदतें कभी भी नए रास्ते नहीं खोलतीं ”
36.) “मज़बूत होने का मज़ा तभी आता हैं, जब सारी दुनिया तुम्हे, कमजोर करने पर लगी हो ”
37.) “जिन लोगों के पास दिखाने के लिए कोई टैलेंट नहीं होता वो अक्सर अपनी औक़ात दिखा जाते हैं
38.) “मुझसे जलनेवालो मेरी नफरत इतनी भी सस्ती नहीं जो तुम पर ज़ाया करू ”
39.) “.वो लोग भी होली का इंतज़ार कर रहे हैं, जो हर रोज़ रंग बदलते हैं ”
40.) ” सिर्फ खामियाँ ही याद रखलो मेरी, खासियत से तो वैसे भी लोग अंजान रह जाते हैं ”
Fb attitude status
41.) “अपने वक़्त और किस्मत पर कभी घमंड मत करना छोटे, क्यूकी सुबह उनकी भी होती है, जिनके दिन ख़राब होते है ”
42.) “हमसे जलने वाले भी कमाल के होते हैं, महफिले तो खुद की होती हैं पर चर्चे हमारे ही होते हैं ”
43.) “जिनके मिजाज़ दुनिया से अलग होते हैं, चर्चे उन्ही के होते हैं ”
44.) “हमारी हँसी मिटाने की कोशिश मे नजाने कितनो का वज़ूद मिट गया ”
45.) “अभी काँच हूँ तो चुभ रहा हूँ, जिस दिन आइना बनूँगा उस दिन पूरी दुनिया देखेगी ”
46.) “.शेर को सवा शेर कहीं न कहीं ज़रुर मिलता है, और रही बात हमारी तो हम तो बचपन से ही सवा शेर है ”
47.) “मुकाम वो चाहिए की जिस दिन भी हारु उस दिन जीतने वाले से ज़्यादा मेरी हार के चर्चे हो ”
48.) “ज़िन्दगी को इतना सस्ता भी मत बनाओ की दो कोड़ी के लोग आकर खेल कर चले जाए ”
49.) “.मुझे किसी के सहारे की ज़रूरत नहीं है, मै अकेला ही पूरी महफ़िल के बराबर हूँ ”
50.) “.मैं खुद अपना फेवरेट हूँ, किसी और का फेवरेट बनने का शोंक नहीं मुझे ”
Best attitude status
51.) “घायल तो यहाँ हर एक परिंदा है मगर जो फिर से उड़ सका वहीं ज़िंदा है ”
52.) “ख़ुशी आपके ऐटिटूड पर निर्भर करती है, आपके पास क्या है उसपर नहीं ”
53.) “खूबियाँ इतनी तो नहीं की किसी का दिल जीत सके, लेकिन कुछ पल ऐसे ज़रुर छोर्ड जाएंगे की भूलना भी आसान ना होगा ”
54.) “अकेला सफ़र करना पड़ता है इस जहाँ मे कामयाबी के लिए क्योंकि काफिला, दोस्त और दुश्मन अक्सर कामयाबी के बाद ही बनते है ”
55.) “दुनिया खामोशी भी सुनती है, लेकिन पहले धूम मचानी पड़ती है ”
56.) “आसमान पर ठिकाने किसी के नहीं होते, जो लोग ज़मीन के नहीं होते वो लोग कहीं के नहीं होते
57.) “औक़ात से ज़्यादा मोहब्बत करके तो देखो बर्दाश्त से ज़्यादा दर्द न हो तो कहना मेरे दोस्त ”
58.) “.रहते हैं आस पास ही लेकिन साथ नहीं होते, कुछ लोग जलते है मुझसे बस ख़ाक नहीं होते ”
59.) “.मैं कुछ ख़ास तो नहीं हूँ दुनिया मे लेकिन मेरे जैसे लोग कम है ”
60.) “शेर के पॉव मे अगर काँटा चुभ जाए तो इसका मतलब ये नहीं की अब कुत्ते राज़ करेंगे ”
Girls attitude status
61.) “अपनी कीमत उतनी रखिये जो अदा हो सके, अगर अनमोल हो गए तो तन्हा हो जाओगे ”
62.) “आज मैं जो कुछ भी हूँ अपने failure की वजह से हूँ ”
63.) “.जनाब हमारी तो इज़्ज़त है लोगो मे, औक़ात तो कुत्तो की होती है ”
64.) “दोस्ती और दुश्मनी दोनों की मजेदार है लेकिन बस निभाने का दम होना चहिये ”
65.) “हौसला और रूतबा बनाये रखो, ज़िन्दगी मे अच्छे – बुरे दिन तो आते जाते रहेंगे ”
66.) “.शीशे की तरह आर पार हूँ, फिर भी अपनों की समझ से बाहर हूँ ”
67.) “लगालो जितना जोर लगा सकते हो, ना मुझे रोक पाओगे और ना ही मेरी ऊचाइओ को ”
68.) “मेरे किस्से मैं क्या सुनाऊ बस इतना जान लो, दोस्ती हम तोड़ते नहीं, और दुश्मनी मे छोड़ते नहीं
69.) “अगर सफ़ेद रंग मे वफ़ा होती तो नमक जख्मो की दवा होती ”
70.) “.मैं सबको यूँ जलाने आया हूँ, तू सिर्फ मेरी है ये बताने आया हूँ ”
Killer attitude status
71.) “.दिखा उतना जितना तेरे पास हो, बात उतनी कर जितनी तेरी औक़ात हो ”
72.) “सिर्फ सोचने से कुछ नहीं होता यहाँ करके दिखाना पड़ता है ”
73.) “औक़ात मे रहकर बात कर ये मत भूल, मेरा सिर्फ वक़्त कमजोर है, रक्त नहीं ”
74.) “.किसी से मिलो तो दूर की यारी करना जनाब, यहाँ सीने से लगाने वाले अक्सर जान लेवा होते है ”
75.) “.शक्ति चहिये तो ज्ञान हासिल करो , सम्मान चहिये तो चरित्र अच्छा करो ”
76.) “सारी चीज़ें किस्मत से नहीं मिलती मेरे दोस्त, कुछ चीज़ के लिए हमें काबिल बनना पड़ता है ”
77.) “किसी के लिए खुद मत बदलो, जमाना ख़राब है, तुम्हे बदल कर वो खुद बदल जाएगा ”
78.) “सोच Branded होनी चहिये, कपडे नहीं ”
79.) “तेवर तो हम वक़्त आने पर दिखाएंगे, शहर तुम खरीद लो हुकूमत हम चलाएंगे ”
80.) “.भीड़ मे खड़ा होना मकसद नहीं है मेरा, बल्कि भीड़ जिसके लिए खड़ी हो वो बनना है मुझे ”
New attitude status
81.) “लोग आपको अपनी ज़रूरत के वक़्त याद करते है, तो बुरा ना माने क्योंकि चिराग की याद तभी आती है जब अँधेरा हो जाता है ”
82.) “ज़िन्दगी चल रही थी मेरी तेरे बगैर भी, बस तूने अपना कहके बेचैन कर दिया ”
83.) “वक़्त ने दिखा दी सबकी असलियत वरना हम तो वो थे जो सबको अपना कहा करते थे ”
84.) “तुम पर गुजरी तो आह, और हम पर गुजरी तो वाह ”
85.) “मेहनत करते जा छोटे, आज जो तुझे पागल कहते है, कल वही तुझे सर कहेंगे ”
86.) “आज कल तो अपने लोग ही ऐटिटूड दिखने लगे है ”
87.) “अब क्या लिखू अपने बारे मे, दिल उनके पास है और जान माँ मे बस्ती है ”
88.) “इससे पहले की तुम लाश बन जाओ, कुछ ऐसा करो की सबके ख़ास बन जाओ ”
89.) “बनना है तो Original बनो, किसी की Copy नहीं ”
90.) “कुछ लोग करके दिखाते है, कुछ लोग होते हुए देखते है, कुछ लोग हैरान हो जाते है की ये हो क्या रहा है ”
Love attitude status in hindi
91.) “अकेले चलना सीख जाओ, एक दिन पूरे काफिले को पीछे चलाने का हुनर आ जाएगा ”
92.) “अब तो बस बात ये है, इतना बदल जाना है, की लोग तरस जाये पहले जैसा देखने के लिए ”
93.) “अपने अगले कदम को Secret रख छोटे, यहाँ तेरा अच्छा चाहने वाले हो न हो, पर बुरा चाहने वाले बहुत से लोग है ”
94.) “पहले सुना था नेकी कर दरिया मे दाल, लेकिन अब देखा है नेकी करने वाले को दरिया मे दाल ”
95.) “लोग दिखावे के दीवाने है और एक हम है की सच्चाई मुँह पर बोल देते है ”
96.) “जिसकी कामयाबी रोकी नहीं जाती, उसकी बदनामी शुरू की जाती है, यही समाज का नियम है
97.) “शुक्रिया उनका भी जो साथ है, और उनका भी जो मुझे अकेला जीना सीखा गए ”
98.) “जो जितना खामोश रहते है वो अपनी इज़्ज़त उतनी ही मेहफ़ूज़ रखते है ”
99.) “हर किसी के दिल मे धड़कना जरुरी नहीं, किसी की आँखों मे खटकने का भी अलग मज़ा है”
100.) “सूरज की तरह चमकना है तो, पहले उसकी तरह जलना सीखो मेरे दोस्त ”
Attitude Shayari
101.) “मेरे साथ रहना है, तो मुझे सहना सीख, वरना अपनी औक़ात मे रहना सीख”
102.) “हिफाज़त से रखो अपनी अच्छाइयों को, ज़माने की बुराइयां उसे ढूंढ रही है”
103.) “सोच रहा हूँ शराब पर एक किताब लिखू, जो नहीं पीते उन्हें ख़राब लिखूं”
104.) “भूल गए नाम या नंबर हमारा, या मिल गया कोई दोस्त हमसे प्यारा”
105.) “कुछ इस तरह बनूंगा अपनी तकदीर के धागे, अच्छे अच्छे को झुकना पड़ेगा मेरे आगे”
106.)”जैसा दर्द हो वैसा मंजर होता है, मौसम तो इंसान के अंदर होता है”
107.) “सूना है तुझमे बहुत दम है, चल दिखा आज तेरे सामने हम है”
108.) “तुम तमाशा करलो, हम मोके पर खेल ख़त्म करेंगे”
109.) “कागज़ के नोटों से आखिर किस किस को खरीदोगे, किस्मत परखने के लिए यहाँ आज भी सिक्का ही उछाला जाता है”
110.) “बातें तो बोहोत होती है पीठ पीछे जनाब, पर वक़्त के साथ जवाब जरूर मिलेगा”
Ego status
111.) “कुछ लोग चप्पल के जैसे होते है, साथ तो देते है पर पीछे से कीचड उड़ाते रहते है।
112.) “फ़ना होने की इजाज़त ली नहीं जाती, ये मोहब्बत है जनाब, पूछ कर नहीं आती।
113.) “काश हसीन लोग दिल से भी खूबसूरत होते।
114.) “ऐ खुदा तू कभी इश्क़ न करना बेमौत मारा जाएगा, हम तो मर के भी तेरे पास आते है, तू कहा जाएगा।
115.) “बुरे है हम तभी तो जी रहे है, अच्छे होते तो दुनिया जीने नहीं देती।
Final Thoughts On Attitude Status
Attitude status is the best way to express your feelings and also defines your personality. The attitude status in Hindi for WhatsApp is also a good option to outshine yourself in a different way. Did you like these amazing attitude status? If yes, do let us know by commenting in the comment box provided below.
Why we need attitude in our life?
Attitude is everything, it helps you to grow your fear, it makes you confident. We need attitude in every stage of our life to represent ourselves confidently in front of everyone. This attitude status helps you to share your feeling to the world and with the help of these attitude statuses, you can show others, how confident you are.
What is the best status?
In this article, we write the best and new attitude status and you can easily copy and share these attitude status on your social networking accounts like Whatsapp.