हमे हमारी ज़िन्दगी मे हज़ार तरह के उतार चढ़ाव देखने को मिलते है लेकिन एक चीज़ है जो हमेशा चलती रहती है, कभी रूकती नहीं और वो है हमारी ज़िन्दगी। इस चलती हुई ज़िन्दगी मे हमे रोज़ाना अलग अलग तरह के सुख और दुःख का सामना करना पड़ता है, और इस भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी मे हम अपने दुःख कि वजह से ज़्यादा परेशान हो जाते हो और समझ नहीं पाते कि इस दुःख को ख़तम कैसे करे। आज हम आपको कुछ sad quotes in hindi से रूबरू कराएंगे जिन्हे पढ़ कर आप अपनी ज़िन्दगी से sad thoughts को निकाल दोगे और आपको आपकी लाइफ से परेशानी को दूर करने मे आपको हेल्प मिलेगी।
नीचे दिए गए sad status in hindi आपकी लाइफ से आपकी सभी परेशानी को दूर करने मे मदद करेंगे और आपको मोटिवेशन मिलेगा। अगर आप ऑनलाइन sad quotes ढूँढ रहे हो तो आप एक दम सही जगह आये हो। नीचे हमने कुछ फ्रेश एंड नई sad quotes in hindi लिखे है जो आपको पड़ने मे बहुत मज़ा आएगा।
Sad Quotes in Hindi with images
1.) “ख्वाब, ख्वाहिश, और लोग कम ही हो तो बेहतर होता है।
2.) “मैं हार भी जाऊ तो कोई दिक्कत नहीं, लेकिन मैं हार मान लू, ये मेरी फितरत में नहीं।
3.) “समझदारी का नया मतलब है, मतलबी बनकर जीये जाना।
4.) “जब खोने की नौबत आती है, तब पाने की कीमत समझ आती है।
5.) “दो लफ्ज़ मे ज़िन्दगी कुछ यूँ बयां हुई, कभी ख्वाब बिखर गए तो कभी रातें खफा हुई।
6.) “न पाया था जिसे उसे खोना ही क्या, जो था ही नहीं अपना उसके पीछे रोना क्या।
7.) “यादें भी कितनी एहसान फरामोश होती है, जिस दिल मे रहती है उसी को दुखती है।
8.) “अपनी मर्ज़ी से सिर्फ चाह सकते है, भुला नहीं सकते।
9.) “झूठे रिश्तो से बेहतर है अकेले रहना।
10.) “कुछ यूही चलेगा उम्र भर रिश्ता तेरा मेरा, मिल गया तोह बातें लम्बी, और नहीं मिला तो यादें लम्बी।
Additional readings-
Sad love quotes in Hindi
11.) “मेरी आँखों से जो गिरता है वो दरिया देखो, मैं दिल से एक दम सच्चा हूँ मेरा नज़रिया देखो।
12.) “कोई याद नहीं करता जब तक मैं खुद याद न करू, ऐसे हालात मे कैसे केहड़ू के मेरे अपने बहुत है।
13.) “काश एक रात की नींद ऐसी हो, फिर कभी सुबह न हो।
14.) “झूठ सुनने मे भी तब मज़ा आता है, जब सच पहले से पता हो।
15.) “मत ढूँढ मुझसे दूर जाने का बहाना, प्यार से कहके तो देख, खुद ही चले जाएंगे।
16.) “सपना देखना जरुरी है क्यूंकि जीने के लिए वजह भी तो होनी चहिये।
17.) “खुद को वक़्त देना अब जरुरी समझा मैने, दुसरो को ज़िन्दगी भी दी, फिर भी वो कम ही है।
18.) “दिल को जो अच्छा लगा उसी से प्यार करो, आँखों का क्या है उसे तो सब अच्छे लगते है।
19.) “हर पल मे कुछ पाना जरुरी नहीं, कुछ पल खुदको खोने के लिए भी रख दीजिये।
20.) “नफरत की भी एक बात अच्छी लगी मुझे, मोहब्बत की तरह ये झूठी तो नहीं हो सकती।
Sad life quotes in Hindi
21.) “एक अरसे से मुझको अपनी ही तलाश थी, ढूंढा तो पता चला मुझ में ही ज़िन्दगी लाश थी।
22.) “ज़िन्दगी वही है जो हम जी रहे है, जो हम जियेंगे, वो तो बस एक उम्मीद है।
23.) “तेरे साथ को तरसे, तेरी बात को तरसे, तेरे होकर भी एक मुलाकात को तरसे।
24.) “जिनके लिए मैं हर वक़्त खली रहता हू, अफ़सोस उनके पास मेरे लिए वक़्त ही नहीं है।
25.) “खुश रहना सीखिए बाकी सब चलता रहेगा, कोई अपना बिछड़ता रहेगा, कोई प्यारा मिलता रहेगा।
26.) “किसी को मनाने से पहले ये जरूर जान लेना की वह तुमसे नाराज़ है या परेशान।
27.) “बड़े होते होते एक बात समझ आयी, खामोश रहना बयां करने से काफी ठीक है।
28.) “वो अगर कहे कि तुम उनके लिए इम्पोर्टेन्ट हो, तो उसे मज़ाक समझ के भूल जाना अच्छा रहेगा।
29.) “चलते थे साथ कभी अब रास्ते बदल गए, औरो से मिले वो और रिश्ते हमारे बदल गयें।
30.) “वक़्त भी सोचता होगा, मे भी इतना नहीं बदलता जितना लोग बदलते है।
Additional readings-
Sad Quotes in Hindi on friendship
31.) “तुम्हारे एक लम्हे पर भी मेरा हक़ नहीं, न जाने तुम किस हक़ से मेरे हर लम्हे में शामिल हो।
32.) “वो निभा न सके ये अलग बात है, पर वादे तो बड़े कमाल के किये थे उन्होंने।
33.) “फुर्सत मे याद कर लेते थे वो हमे, और हम खुदको ख़ास समझ बैठे।
34.) “जब खुद को सभी से दूर किया तो पता लगाकि किसके लिए कितना ख़ास हू मैं।
35.) “खुद मे ही तो छुपी है सारी खुशियाँ तुम्हारी, तुम युहीं लोगो मे ढूँढ रहे हो।
36.) “लोग प्यार की तलाश मे घूम रहे है, और मुझे सुकून की तलाश है।
37.) “हाँ मतलबी तो था मैं, तुमसे अपने लिए थोड़ा वक़्त जो माँगा था।
38.) “तुम क्या मिले हम संभल गए, हम बस सम्भले ही थे कि तुम भी बदल गए।
39.) “अच्छी लगने लगी है ये खामोशियाँ भी, अब हर किसी को जवाब देने का सिलसिला ख़तम हो गया।
40.) “हम दोनों ही धोका खा गए, मैने तुम औरो से अलग समझा और तुमने मुझे औरो जैसा समझा।
Very sad quotes in Hindi
41.) “किसी के ना होने का गम इतना बड़ा न कर, की खुद के साथ होने की ख़ुशी कम लगे।
42.) “घुटन सी होने लगी है इश्क़ जताते हुए, मै थक गया हूँ तुम्हे मनाते हुए।
43.) “जो कहते है मुझमे अकड़ आ गयी है, उन्हें बता दू अकड़ नहीं अकल आ गयी है।
44.) “फासले जब महसूस हो, तब बना ही लेने चाहिए।
45.) “तुमने समझा ही नहीं और न समझना चाहा, हम चाहते ही क्या थे तुमसे तुम्हारे सिवा।
46.) “किस्मत वाले हो, कहके निकल जाते है लोग, शायद मेरी मेहनत का अंदाजा लगाया होता।
47.) “कितना मुश्किल है मनाना उस इंसान को, जो रूठा भी न हो और बात भी न करे।
48.) “लोग आपकी कदर तब करेंगे जब आप उन्ही कि तरह उन्हें अनदेखा करना सीख जाओगे।
49.) “अजनबी लोगो से ज़रा हम कम बोलते है, एक अजनबी यू मिला कि अब हम बोलते ही नहीं।
50.) “ज़िन्दगी मे इतने लोगो को खोया है हमने, नए लोग मिलते है तो डर सा लगता है।
Sad quotes in hindi
51.) “आसान नहीं है उस शख्स को समझना, जो जानता सब कुछ है पर बोलता कुछ नहीं।
52.) “कोई अपना नहीं होता अपना कहने से, किसी को फर्क नहीं पड़ता किसी और के रोने से।
53.) “मुस्कुराहट आज भी एक पहेली सी है, पता नहीं अपने अंदर कोन क्या छुपा कर मुस्कुराता है।
54.) “मुझे रोता हुआ देख कर खुद रो दे, वो हमसफ़र चाहिए मुझे।
55.) “इश्क़ निभा पाया कि नहीं ये पता नहीं, तुझे ना भूल जाने का एक वादा निभाया है।
56.) “कभी कभी दिल को बेहला देना ही सही रहता है, हर ज़िद सुकून नहीं देती है।
57.) “जब किसी कि ज़िन्दगी मे आपकी जगह कोई और लेले, तब कुछ कदम पीछे हट जाने मे ही समझदारी है।
58.) “तमाशा अपनी ज़िन्दगी का खुद बनाया है हमने, जो काबिल थे नफरत के उनसे दिल लगाया है हमने।
59.) “गलत होकर भी खुद को सही साबित करना उतना मुश्किल भी नहीं होता, जितना कि सही होकर खुद को सही साबित करना होता है।
60.) “उड़ते वही है जिनके पंखों मे जान होती है, ताकत से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है।
Final thoughts
मै आशा करता हू आपको हमारे यह sad quotes in hindi जरूर पसंद आये होंगे, अगर आपको हमारे यह sad quotes पसंद आये तो प्लीज नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन मे कमेंट करके ज़रुर बताये कि यह आपको कैसे लगे और हो सके तो अपने फ्रेंड्स और फ़ैमिली के साथ भी जरूर शेयर करे।